First death in Haryana from corona: कोरोना से हरियाणा में पहली मौत, अंबाला के  बुर्जुग की पीजीआई में  मौत, मरकज के दो पाजीटिव

0
301

अंबाला। कोरोना ने हरियाणा में अपना  पहला शिकार कैंट के टिंबर मार्केट निवासी एक 67 साल के रिटायर बुर्जुग का किया। उनकी मौत बुधवार पीजीआई में उपचार के दौरान हुई। मौत के बाद कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई तो वह पाजीटिव थी। इससे हडकंप मच गया और देखते ही देखते स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हुई और मृतक के घर आस पास के इलाके को सील कर सैंपल लिए गए और क्वारंटाइन किया गया। सनसनीखेज बात यह है कि मरकज के जिन चार लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है और इसमें से दो कोरोना से पीड़ित है। इसमें से एक की हालात गंभीर बनी हुई है।
पीपीआई में हुई मौत
टिंबर  मार्केट निवासी बुजुर्ग की बाईपास सर्जरी हो चुकी थी। उन्हें शुगर व अन्य बीमारियाां थी। मंगलवार को वह बीमार हुए, परिजन कैंट सिविल अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें पीजीई रेफर कर दिया गया। उन्हें सांस लेने मे परेशानी हो रही थी। पीजीआई में उपचार के दौरान अचानक उसकी मौत हो गई। इधर उनके परिवार में उनकी पत्नी,बेटी,पुत्रवधू, पोती और पांच किराएदारों को आइसोलेट कर उनके खून का सैपल लिया गया है।
जमात के दो लोग निकले कोरोना पीड़ित
दिल्ली निजामुद्दीन से अंबाला में छुपे मरकज के चार लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनसे से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है और दो की पाजीटिव आई है। जो कोरोना पीड़ित हैं। पीड़ित में एक महाराष्टÑ है और दूसरा नेपाल से आया है। महाराष्टÑ से आए कोरोना पीड़ित की हालात खराब खराब बताई जा रही है। वही दूसरे की हालात स्थित है और वह कैंट सिविल अस्पताल में उचाराधीन है।

डॉ कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला
मृतक के परिवार को आइसोलेट कर उनके खून का सैंपल लिया गया है। साथ ही उनके पूरे इलाके को क्वारंटाइन कर दिया गया है। मरकज के दो बंदो को कोरोना की पुष्टि हो गई है और वह जिनके सम्पर्क मे थे। उनकी तलाश कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है।-