First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat : युवा महोत्सव में दिखा हरियाणवी व पाश्चातय संस्कृति का शानदार मिलन

0
240
First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat
First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat
  • रंगारंग प्रस्तुतियों से झूम उठे दर्शक, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभागार
  • युवा महोत्सव का उदेश्य है युवाओं का सर्वांगीण विकास -कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा
  • अतुलनीय है आर्य कॉलेज कॉलेज का प्रबंधन : महासिंह पूनिया
Aaj Samaj (आज समाज),First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat,पानीपत : सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा आर्य पी.जी.कॉलेज, पानीपत में आयोजित करनाल क्षेत्र के 46 वें युवा महोत्सव के पहले दिन का शानदार आगाज हुआ। उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया। युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के माननीय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व विशिष्ट अतिथि के रूप में केयूके के युवा एंव सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, पंचकुला से मोतियाज ग्रुप के चेयरमैन पवन बंसल, प्रसिद् समाजसेवी व उद्योगपति अतुल मित्तल, कश्मीरी सिंगला और नगर निगम के काउंसलर विजय जैन का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला, महासचिव सीए कमल किशोर, उप प्रधान यशपाल मित्तल, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।

 

First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat
First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat

लुप्त होते हरियाणवी नृत्य लूर का भी मंच पर प्रदर्शन किया जाएगा

युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रांगण में पहुंचे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं को मंच प्रदान करने का काम करते हैं जिससे युवाओं की अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। सचदेवा ने बताया कि उनका बचपन भी पानीपत में ही बीता है और उनकी प्राथमिक शिक्षा भी पानीपत से ही हुई है। उन्होंने युवा महोत्सव में अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि आर्य कॉलेज में आना मेरे लिए सदैव ही घर जैसा अनुभव रहता है। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष से युवा महोत्सव में लुप्त होते हरियाणवी नृत्य लूर का भी मंच पर प्रदर्शन किया जाएगा व महोत्सव की विधाओं में जोड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने मेहंदी की प्रतियोगिता और शैक्षिणक की भी कुछ विधाओं को युवा महोत्सव में शुरू करने को कहा। डॉ. महासिंह पूनिया ने अपने संबोधन के अंत में आर्य कॉलेज के प्रबंधन को अतुलनीय बताते हुए कहा कि आर्य कॉलेज का अतिथि भाव बहुत सराहनीय है।

First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat
First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat

इस जिम्मेदारी को हम बखुबी निभाएंगे :  डॉ.जगदीश गुप्ता

भारतेंदु मंच पर प्रो.आस्था गुप्ता, प्राध्यापिका गरिमा ने व ओ.पी सिंगला सभागार में डॉ. सोनिया सोनी व डॉ. रजनी शर्मा ने मंच संचालन में अपनी भूमिका निभाई। युवा महोत्सव के शुभारंभ पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण में पहुंचे सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि वर्ष 2023 के करनाल जोन के युवा महोत्सव को आयोजित करवाने की जिम्मेदारी आर्य पीजी कॉलेज को मिली है, और इस जिम्मेदारी को हम बखुबी निभाएंगे। डॉ. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल जोन के युवा महोत्सव में आर्य पीजी कॉलेज गत 17 वर्षों से प्रथम स्थान, इंटर जोनल युवा महोत्सव में पिछले 6 वर्षों से प्रथम स्थान और गत वर्ष ऑल इण्डिया इंटर यूनिर्वसिटी यूथ फेस्टीवल में आर्य कॉलेज ने कुरूक्षेक्ष विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए इतिहास में पहली बार कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय को ओवर ऑल चैंपियन बनाकर अपनी अमिट छाप बनाई है। इसके साथ ही साउथ एशियन इंटर यूनिर्वसिटी यूथ फेस्टीवल में भी आर्य कॉलेज के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रहे हैं।

 

First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat
First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat

40 महाविद्यालयों के लगभग 2500 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह रहे हैं

हमारे विद्यार्थी हरियाणा दिवस, रत्नावली, गीता जयंती सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। वहीं पिछले 4 वर्षों में महाविद्यालय के लगभग 70 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में स्पोर्टस कोटे से रोजगार मिला है। इसके साथ  शैक्षणिक क्षेत्र में भी हर वर्ष 250 से भी ज्यादा विद्यार्थी विश्वविद्यालय की मेरीट में सूची स्थान बना रहे हैं और यह ग्राफ साल दर साल बढता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब उपलब्धियों के पीछे हमारे कॉलेज की प्रबंधक समिति का सराहनीय सहयोग, हमारे होनहार विद्यार्थियों की मेहनत व प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने यह भी बताया कि 46वें युवा महोत्व में करनाल क्षेत्र के लगभग 40 महाविद्यालयों के लगभग 2500 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह रहे हैं। आर्य कॉलेज की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला ने केहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रबंधक समिति प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलों में भी पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया।

 

First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat
First Day Of The 46th Youth Festival Organized At Arya PG College Panipat

ये रहे मौजूद 

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र की ओर आए डॉ.अशोक चौधरी, डॉ. रमेश ढांडा व डॉ. संदीप कंधवाल ने ज्यूरी मेंबर के रूप में शिरकत की, वहीं डॉ. कुशल पाल युवा महोत्सव में ऑब्जर्वर की भूमिका में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुरारी बंसल, नितेश मित्तल, नवनीत सिंगला, मुकुल बंसल, इश्तिा बंसल, संजना गुप्ता, डॉली मित्तल, सारिका मित्तल, पिंकी बंसल, सोनिया चौपडा, राजबालाश, सियाराम गुप्ता, सुभाष चौपडा, पुष्पा सिंगला, आर्य कॉलेज उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास, डॉ.मिनाक्षी चौधरी, प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.विजय सिंह, समाजसेवी व उद्योगपति, रश्मि शिंगला, अनुभा गुप्ता, संजू ओबरोल, डॉ.आर.पी सैनी, डॉ मंजू गुप्ता, अरूण आर्य, नरेश सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रातकालीन सत्र में आयोजित विद्याओं के परिणाम इस प्रकार रहे

कोरियोग्राफी में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम,गीता डिग्री कॉलेज शेरा ने द्वितीय स्थान व डी.ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्लासिकल डांस सोलो में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम, आई.बी कॉलेज पानीपत द्वितीय स्थान पर व डी.ए.वी पीजी कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में माता सुंदरी महाविद्यालय निसिंग ने प्रथम, आर्य पीजी कॉलेज ने द्वितीय व केवीए डी.ए.वी महिला महाविद्यालय,करनाल  तृतीय स्थान पर रहा। प्रश्नोतरी प्रतियागिता में गुरू नानक खालसा कॉलेज ने प्रथम स्थान, दयाल सिंह कॉलेज, करनाल ने दवितीय स्थान व राजकीय महाविद्याल, इसराना ने तृतीय स्थान हासिल किया। हरियाणवी लूर नृत्य में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम व डी.ए.वी पीजी कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया।