Rohtak News: आर्म्स एक्ट के तहत साल का पहला केस रोहतक में हुआ दर्ज

0
96
Rohtak News: आर्म्स एक्ट के तहत साल का पहला केस रोहतक में हुआ दर्ज
Rohtak News: आर्म्स एक्ट के तहत साल का पहला केस रोहतक में हुआ दर्ज

अवैध हथियार और नशीले पदार्थों सहित आरोपी गिरफ्तार
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: नए साल पर सुरक्षा की दृष्टि से गश्त पर रोहतक पुलिस ने अवैध हथियार और नशीले पदार्थों सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा 1 जनवरी से शुरू की गई एफआईआर में पहली दो एफआईआर आर्म्स एक्ट और पीएनडीटी एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने नए साल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाकाबंदी की हुई थी। जिसके तहत जिले भर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। इस दौरान वाहनों की भी चेकिंग की गई।

झज्जर के गांव बुपनिया निवासी हरिओम से मिली पिस्तौल

रोहतक सीआईए-2 के हवलदार हरीस कुमार ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे आईएमटी के पास गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गांव बलियाना की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़ा और पैदल चलने लगा।

शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान झज्जर के गांव बुपनिया निवासी हरिओम के रूप में हुई। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसकी लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

12.540 ग्राम हेरोइन बरामद

रोहतक एएनसी टीम के एएसआई प्रदीप कुमार ने कलानौर थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें नशीले पदार्थ बेचने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वे टीम के साथ गांव बनियानी पहुंचे। जहां एक व्यक्ति उक्त वेशभूषा में दिखाई दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ करने पर उसकी पहचान गांव बनियानी निवासी मन्नू के रूप में हुई।

राजपत्रित अधिकारी कलानौर डीएसपी के समक्ष आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मन्नू की पैंट की जेब से एक पॉलीथिन और इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला। पॉलीथिन को खोलकर चेक किया गया तो उसमें हेरोइन थी। जिसका वजन करीब 12.540 ग्राम निकला। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक