Haryana News : नायब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज 11 बजे

0
148
नायब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज 11 बजे
Haryana News: नायब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज 11 बजे

बैठक से पहले मंत्रियों के विभागों का भी होगा बंटवारा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कल गठित हुई नायब सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज 11 बजे सचिवालय में होगी। बैठक से पहले सीएम नायब सैनी द्वारा मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की जाएगी। बैठक में विधानसभा सत्र की तारीख भी तय की जाएगी। साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाने के लिए प्रोटेम स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर की अध्यक्षता में विधानसभा की पहली कार्रवाई शुरू होगी।

उसके बाद सभी विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। इसके अलावा स्पीकर व डिप्टी स्पीकार का चुनाव भी आज ही होगा। जिसके लिए भाजपा लगातार मंथन कर रही है। क्योंकि सबसे भरोसेमंद विधायक को ही स्पीकर बनाया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरएसएस बैकग्राउंड वाले विधायक की स्पीकर पद पर नियुक्ति की जा सकती है। गौरतलब है कि कल पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में नायब सरकार का शपथग्रहण समारोह हुआ था। सीएम नायब सैनी सहित 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें : Supreme Court ने नागरिकता कानून की धारा 6ए को बरकरार रखा