प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो दोस्तों को पहले कार से टक्कर मारी। फिर उन पर लोहे की राड और सरियों से हमला कर दिया। इसमें वे घायल हो गए। पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।
छछरौली पुलिस को गांव हडौली निवासी अरुण उर्फ विशाल ने वह मोबाइल  रिपेयर का काम करता है। अपने दोस्त दिलशाद के साथ लेदा खादर से गांव हडौली जा रहा था। जब दोपहर को गांव दादुपुर सैनी से आगे पहुंचे तो रास्ते में एक कार मिली। चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे सड़क पर जा गिरे। कार में सुमित, जगदीप, जसप्रीत, आशु, अनिकेत थे । उन्होंने उस पर लोहे की राड और सरियों से हमला कर दिया। रिजवान ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीटा । इस दौरान एक कार और आई। इसमें चेतन राणा, रवि राठी, रवि उर्फ गोली, दीनू थे। उन्होंने भी उसे पीटा। इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।