First Big Interview from Dubai on IPL 13: दुबई से IPL 13 पर पहला बड़ा इंटरव्यू 

0
387

Itv network से खासबातचीत में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ़ ने बताया कि कोरोना के बीच में टीम को तैयार करना कितना मुश्किल रहा .. कैफ़ टें टीम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की

मोहम्मद कैफ आपसे मेरा पहला सवाल यह है की खिलाड़ी कोरोना की वजह से ज्यादा परेशान है या फिर दुबई और यूएई की गर्मी से

गर्मी यहां दिन में ज्यादा होती है लेकिन जो हमारे शाम के प्रैक्टिस सेशन है वह ठीक है लेकिन फिर यहां गर्मी ज्यादा है यहां दिन की धूप बहुत तेज है लेकिन जब एक बार सूरज ढल जाता है  तो यहां की शाम अच्छी है

मोहम्मद कैफ आपका एक्सपीरियंस कैसे रहा पहले दुबई जाकर क्वॉरेंटाइन होना फिर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करना यह सब कुछ अलग है , खिलाड़ियों के लिए कितना मुश्किल है यह सब और आप सब स्टाफ उसको कितना आसान बना रहे हो

मुश्किल तो बहुत है क्योंकि ऐसे कभी पहले हुआ नहीं है जो इस कोरोना की वजह से हो रहा है आपको पूरे प्रोटोकॉल को फॉलो करना पड़ता है आप कहीं बाहर जा नहीं सकते होटल के रूम से सिर्फ़ होटल से ग्राउंड और ग्राउंड से होटल रूम से निकलते ही मार्क्स लगाना है मार्क्स फेस मार्क्स सामने वाले से 2 मीटर की दूरी रखनी है यह सब  प्रोटोकॉल फॉलो करा जा रहा है लेकिन जब हम ग्राउंड पर जाते हैं तो पूरा ध्यान क्रिकेट पर होता है जो सबके लिए अच्छी बात है

 

अभी तक क्यों प्रैक्टिस फैशन हुए हैं उसके बाद आप कितना कॉन्फिडेंस है डीएम कितनी बैलेंस लग रही है क्यों प्रैक्टिस से यह सब बातें पता चल जाती है टीम के बारे में क्या लगता है आपको इस बार की दिल्ली कैपिटल्स को देखकर

जी बिल्कुल इस बार की टीम बिल्कुल बैलेंस है हमने यहां दुबई में 10 12 प्रैक्टिस भी कर ली है जो खिलाड़ी चार-पांच महीने से कहीं बाहर नहीं निकले थे खेल नहीं पाए थे उन सब को भी रिदम मिल चुका है यहां की कंडीशन को समझ लिया है कुछ नए चेहरे भी टीम में आए हैं जिनके पास एक्सपीरियंस बहुत है जैसे अजिंक्य रहाने हो गया अश्विन हो गए तो टीम बिल्कुल बैलेंस लग रही है , स्टोइनिस जैसे प्लेयर हमारे साथ हैं और फिर ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर पृथ्वी शो जैसे खिलाड़ी तो हमारे पास पहले से है

पिछली बार जो दो पायदान से टीम रह गई थी उसको भी इस बार कवर करना है

जैसा की मोहम्मद कैफ आपने बोला कि टीम के साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं जिनके पास एक्सपीरियंस बहुत है लेकिन आपको जो ऊपर के बल्लेबाज हैं उसमें लेफ्टी ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं जैसे शिखर धवन है सिमरन हिट मायर है तेरी केरी भी ऑस्ट्रेलिया से आ जाएंगे और ऋषभ पंत है इस चीज को आप कैसे देख रहे हैं क्योंकि यह सारे लेफ्ट हेंडर्स टॉप 4  5 में खेलने वाले खिलाड़ी हैं किस टच में यह खिलाड़ी नजर आ रहे हैं

बिल्कुल मैं और रिकी पोंटिंग खुद सरप्राइज थे कि खिलाड़ी इतने टाइम बाद प्रैक्टिस के लिए उतरे हैं उसके बावजूद इतने अच्छे शॉट लगा रहे हैं सारे खिलाड़ी टच में नजर आ रहे हैं और जैसा कि शिखर धवन की बात करें वह भी बिल्कुल तैयार है उन्होंने पिछली साल भी हमारे लिए अच्छा खेला था , और इस बार तो रहाणे भी है पृथ्वी शॉ है ही तो हमारे पास बहुत ऑप्शन है जोश धवन को साथ दे सकते हैं ओपनिंग जोड़ी में

मोहम्मद कैफ ऋषभ पंत के लिए कैसा रोल तैयार करा है आपने क्योंकि भारत में हर कोई एक्साइटेड है ऋषभ पंत को खेलने के लिए देखते हुए खासकर की धोनी के रिटायरमेंट के बाद

देखिए उनका रोल फिक्स है कि उनको टीम के लिए लास्ट में फिनिश करना है जैसा कि उन्होंने पिछले साल भी करा लेकिन उन्हें कौन से नंबर पर खिलाना है नहीं अभी फिक्स नहीं करा है लेकिन यह सोच रखा है कि उनको कम से कम 10 12 ओवर मिले ताकि वह अपने आप को सेट कर सके मैदान पर और एक अच्छा फिनिश दे सके टीम को , ऋषभ पंत एक होनहार खिलाड़ी है उन्होंने पिछले साल भी टीम के लिए अहम मैच जिताए थे जैसा कि जयपुर के अंदर राजस्थान रॉयल्स को हराया था उन्होंने गेम को फ्रेश करा था तो उनके अंदर बहुत काबिलियत है

इस बार आप स्पिनर्स का रोल कैसे देख रहे हैं दुबई शारजाह आबू धाबी में मैच होंगे आपके ज्यादातर मैच दुबई में है , मैं दो स्पिनर से शुरुआत करूंगा एक अमित मिश्रा और एक संदीप लामीचने अमित मिश्रा तो सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर भी हैं क्या आपको भी लग रहा है स्पिनर्स का रोल बहुत इंपॉर्टेंट होगा इस आईपीएल में

जी बिल्कुल स्पिनर्स का रोल तो हमेशा से इंपॉर्टेंट माना गया है हमारे पास तो अमित मिश्रा जैसे क्वालिटी स्पिनर है जो इस बार अच्छी लय में लग रहे हैं पिछली बार भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करा था , इस बार भी अच्छे रिदम में है और लग रहा है कि वह अपनी फिटनेस पर काम कर कर आए हैं और इस बार अश्विन तो है ही संदीप भी है तुम्हारे पास एक अच्छा ऑप्शन है स्पिनर्स का और टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ा सिर दर्द भी है कि कौन से स्पिनर को खिलाएं और कौन से को नहीं क्योंकि सारे एक से बढ़कर एक है और जिसको आप नहीं खिलाओगे उसी का दुख है कि इतने अच्छे स्पिनर को बिठा रखा है तो यह हमारे लिए अच्छी बात है

मोहम्मद कैफ संदीप के बारे में आपका क्या विचार है एक छोटी सी कंट्री से आते हैं और उनका कैरियर अभी तक का बहुत अच्छा रहा है वह जहां भी T20 लीग खेले हैं आपने भी उनको नेट में बोलिंग करते देखा है उनकी कुछ खूबियों के बारे में बताइए

जी बिल्कुल नेपाल से आए हैं बहुत कम उम्र के खिलाड़ी है लेकिन एक्सपीरियंस बहुत है पूरे दुनिया में लीग मैच खेलते हैं और उनके अंदर काबिलियत भी बहुत है

मोहम्मद कैफ जैसे कि अभी थोड़े दिनों पहले अश्विन और रिकी पोंटिंग के बीच मार्केटिंग को लेकर विवाद हुआ था और उसमें अश्विन ने साफ साफ बोला है कि अगर खिलाड़ी  क्रीज से बाहर निकलेगा फिर तो मैं आउट करूंगा या फिर इसके लिए कोई रूल बनाया जाए आपका क्या कहना है इस पर

देखिए इसके बारे में तो हमें समय पता ही है कि दोनों की तरफ से क्या टिप्पणी हुई है मैंने अश्विन को पहली बार नेट पर बॉलिंग करते हुए देखा है कमाल के गेंदबाज है और वह प्रैक्टिस टाइम पर भी बोलिंग कैसे करते हैं जैसे कि मानो मैच चल रहा हो , उनके पास बहुत सारे वेरिएशन है जिसकी वजह से बल्लेबाज के लिए उन्हें मारना थोड़ा मुश्किल होता है और मैं तो यही चाहूंगा कि वह मैदान पर जाएं और अपनी तरह से गेंदबाजी करें

मोहम्मद कैफ क्या आपको लगता है कि रिकी पोंटिंग आर अश्विन को ऐसा एक ट्रम्कार्ड की तरह देख रहे होंगे दुबई की  पिच पर

जी बिल्कुल अश्विन के पास बहुत एक्सप्रेस है वह पावर प्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं मिडिल के और में भी विकेट निकाल कर दे सकते हैं और वह 17 अट्ठारह  ओवर मैं भी गेंदबाजी कर सकते हैं , और हम तो बहुत एक्साइटेड हैं कि अश्विन हमारी टीम से जुड़े और हमारी टीम को और बैलेंस कर दिया है

और आपकी टीम में तो अक्षर पटेल भी है जो बहुत अच्छे लेफ्ट आर्म स्पिनर है तो क्या आपको कहीं ना कहीं लग रहा है कि इस बार आपके पास वन ऑफ द बेस्ट स्पिन अटैक है

जी हां बिल्कुल अगर तजुर्बे की बात करें तो हमारे पास सारे स्पिनर एक्सपीरियंस वाले हैं सबके पास बहुत सारा एक्सप्रेस है 4-4 5-5 साल का , अश्विन की बात करें अक्षर पटेल हुए अमित मिश्रा यह सब आईपीएल में बहुत समय से खेल रहे हैं और भारत के लिए भी खेले हैं और यह सब अपना रोल जानते हैं टीम के लिए।

अगर मोहम्मद कैफ हम आपकी टीम के फास्ट बॉलिंग अटैक की बात करें तो वह भी शानदार है रबाडा जैसा गेंदबाज आपके पास है जिन्होंने पिछले सीजन में भी बहुत शानदार गेंदबाजी करी थी जो प्लान आपकी तरफ से बनाया गया उस पर एक तरह से वह खड़े उतरे , और और इस बार कितना मुश्किल लग रहा है इन सब के लिए गेंदबाजी करना क्योंकि फास्टर के लिए बहुत मुश्किल होगा अपने चार ओवर के स्पेल को पूरा करना इतनी गर्मी में और वह भी सपाट पिचों पर

जी बिल्कुल फास्ट बॉलर्स के लिए थोड़ा मुश्किल होगा शुरू में हमें यहां प्रैक्टिस के लिए थोड़ी घास वाली पिच मिली थी , हां लेकिन यह तो है कि पिच स्लो हो जाएगा खेलते समय और हमें पता ही है कि दुबई पहले पाकिस्तान का होम ग्राउंड भी था उन्होंने बहुत सारे मैसेज जीते हैं इस ग्राउंड पर यहां पर एक्सपीरियंस वाले खिलाड़ी ज्यादा अच्छा कर पाएँगे

आप इंडियन फास्ट बॉलर का रोल कैसे देख रहे हैं इस आईपीएल में क्योंकि आप सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी खिला सकते हैं तो टीम को बैलेंस बनाना पड़ेगा उस हिसाब से अपने इंडियन फास्ट बॉलर कितने तैयार है

जी बिल्कुल इंडियन प्लेयर्स का रोल ज्यादा इंपोर्टेंट होता है क्योंकि 11 में से 7 इंडियन होते हैं अगर हमने इंडियन प्लेयर्स को अच्छे से तैयार कर लिया फिर टीम बैलेंस हो जाती है अगर इंडियंस प्लेयर अच्छा करें तो टीम के लिए आसान हो जाता है और इस बार तो बहुत एक्सपीरियंस वाले खिलाड़ी है

मोहम्मद कैफ फील्डिंग की कमान आपके हाथ में है और पिछली बार जो दिल्ली कैपिटल्स ने इतना अच्छा प्रदर्शन करा था उसके अंदर उनकी फील्डिंग का रोल भी हम था क्योंकि टीम चाहे कितने भी रन बना ले उसे फील्डिंग में रन बचाने ही होते हैं तो इस बार की क्या तैयारियां है फील्डिंग को लेकर

देखिए दुबई के हिसाब से देखा जाए तो 6:00 बजे मैच शुरू होगा और उस वक्त सूरज ढलता है और उस वक्त कोई भी खिलाड़ी फील्डिंग करना पसंद नहीं करता है तो वह एक डेढ़ घंटा बहुत मुश्किल होगा और हमने उसी हिसाब से तैयारी अभी करी है खिलाड़ियों को उस आदत में डालने की कोशिश करी है , और बिल्कुल पिछले सीजन में भी टीम ने बहुत अच्छी फील्डिंग करी थी रबाडा जैसे फास्ट गेंदबाज ने भी अच्छे कैच एस पकड़े थे और इस बार तो टीम में रहने भी हैं जो एक अच्छे फील्डर माने जाते हैं , रहाणे एक ऐसे खिलाड़ी है जो मुझे आगे से आकर बोलते हैं कि आइए थोड़ी और प्रैक्टिस करते हैं फील्डिंग की

मेरे शेर की बात करना चाहूंगा कि वह ऑफ द फील्ड बहुत जादू दिखाते रहते हैं सोशल मीडिया पर क्या वह इस बार जादू आईपीएल में भी कर पाएंगे अपनी टीम के लिए

क्रिकेट में जादू तो नहीं चलता सारा काम मेहनत का है और स्मार्टनेस का श्रेयस अय्यर एक स्मार्ट खिलाड़ी भी है और कप्तान भी पिछले साल में नॉन अच्छी कप्तानी करी थी और अब तो उनके पास ऑप्शन भी बहुत है  , और मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर भारत के टीम के लिए सारे फॉर्मेट में खेल सकते हैं जैसे कि उन्हें मौका मिला वनडे में और उन्होंने अपने लिए टीम में जगह बना ली ऐसे ही मैं चाहता हूं कि वह टेस्ट में भी अच्छा करें टीम के लिए इसीलिए उनके लिए यह आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है