नई दिल्ली। पिछले वर्ष चौदह फरवरी को ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। सीआरपीएफ भी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा कैंप के स्मारक में अपने जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है। महाराष्ट्र के उमेश गोपीनाथ जाधव सीआरपीएफ कैंप में शहीद हुए 40 जवानों के घर और श्मशान घाट से मिट्टी लेकर पहुंचे हैं। सीआरपीएफ के जम्मू कश्मीर जोन के स्पेशल डीजीपी जुल्फिकार हुसैन ने कहा कि पुलवामा हमले का षडयंत्र रचने वाले षडयंत्रकारियों को हमने कुछ महीनों में मार गिराया था। उनकी मदद करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमले को अंजाम दिया था, उनका हिसाब किया जा चुका है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने मामले की जांच पूरी कर ली है। यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां तक मुझे पता है, उन्होंने बहुत बड़ी प्रगति की है। हमने शहीदों के परिवारों की देखभाल करने की पूरी कोशिश की है। बता दें कि उमेश गोपीनाथ जाधव पुष्पांजलि समारोह में विशिष्ट अतिथि हैं और हमले में जान गंवाने वाले 40 जवानों के परिवारों से मिलकर 61000 किलोमीटर लंबी यात्रा तय करके सीआरपीएफ कैंप पहुंचे हैं।