कैथल।( मनोज वर्मा) जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य सचिव डीआर शर्मा के निर्देशानुसार जिला की कई औद्योगिक इकाइयों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण हेतु जागरूक किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद जिला में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इकाईयों के कर्मचारियों को डेमो देकर  प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण हेतू पंजीकरण के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर योगेन्द्र लालर, अमित कुमार भी मौजूद रहे।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद ने बताया कि इस मशीनरी युग में प्राथमिक सहायता का अहम रोल है। किसी भी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के दौरान यदि किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर प्राथमिक सहायता मिल जाये, तो उसके जीवन को बचाया जा सकता है। एक अच्छा डाक्टर प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध नहीं हो सकता, ऐसी परिस्थितियों में एक कुशल प्राथमिक सहायक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उपलब्ध संसांधनों के माध्यम से रोग को आगे बढऩे से रोकने में मददगार साबित हो सकता है और व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योगों तैनात सभी सुरक्षा गार्डो को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है और अन्य कार्यरत स्टाफ  में 30 प्रतिशत को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

Attachments area