कोरियावास स्कूल में एनएसएस विद्यार्थियों को दी फर्स्ट एड की ट्रेनिंग

0
268
First aid training given to NSS students at Koriyawas School
First aid training given to NSS students at Koriyawas School

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ. जयकृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस समिति की ओर से शिक्षण संस्थानों में युवाओं को मानवीय मूल्यों एंव फर्स्ट एड की ट्रेनिंग के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकजन व दिव्यांगजन को घर-घर जाकर उपकरण एवं फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।

बुजुर्ग महिला को गांव में जाकर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई

रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि रेडक्रॉस की ओर से ग्राम पंचायतों एंव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की टीम के साथ मिलकर उन बुजुर्गो तक उपकरण पहुंचा रहे हैं जो किसी कारणवंश मुख्यालय रेडक्रॉस नहीं आ सकते। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज एक ओर जंहा कोरियावास स्कूल में एनएसएस विद्यार्थियों को फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी वहीं दूसरी ओर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य एंव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की टीम के सदस्य प्रवीण यादव ने बुजुर्ग महिला को गांव में जाकर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई।

ये भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook