Panipat News: दूल्हे के रथ पर चढ़कर की फायरिंग, हवा में लहराए हथियार, वीडियो वायरल

0
143

फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के एक गांव में बरातियों द्वारा दूल्हे के रंथ पर चढ़कर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अब फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया है। इसके अलावा एक और वायरल वीडियो में बारात में कुछ लोग पिस्टल और डोगा (दोनाली) बंदूक लहराते हुए दिखाई दे रहे है।

इस मामले में पानीपत के सेक्टर 29 में एएसआई राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मिली वीडियो में कुछ आदमी बारात में डीजे पर नाच रहे हैं। गांव के काफी लोग भी वहां मौजूद दिखाई दे रहे हैं। नाचने वालों में कुछ लड़के अपने हाथ में पिस्टल लेकर हवाई फायर करते दिख रहे हैं। एक लड़का डोगा बंदूक (दोनाली) हवा में लहरा रहा है। इन्होंने जश्न के माहौल में हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैलाई है। जांच-पड़ताल करने पर पता चला की यह वीडियो 10 नवंबर की है।

गांव पसीना खुर्द की घटना

जांच करने पर पता चला कि गांव पसीना खुर्द के रहने वाले जाकिर के घर में शादी थी। यहां गांव डाडोला के रहने वाले शाहरुख के घर से बारात आई थी। इसके बाद गांव में जाकर इसके बारे में पता किया। वहां पता लगा कि बारात में डाडोला निवासी गयूर ने पिस्टल से हवाई फायर किया था। दूसरी वीडियो में सभी युवाओं का मुंह कमरे की ओर न होने के चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस अब इन आरोपियों की पहचान के लिए गांवों में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा