काली कार में सवार होकर आए युवकों ने किए फायर
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला का कोर्ट आज सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। कोर्ट में पेशी पर आए युवकों पर कार सवार दो युवकों ने फायर किए। हमलावर काली कार में सवार होकर आए थे। हमलावारों ने हवा में दो फायर किए। जिसे बाद आरोपी वहां से भाग गए। कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि हमलावरो की पहचान हो सके।

अमन सोनकर नाम का युवक आया था पेशी पर

घटना अंबाला कोर्ट परिसर की है। फायरिंग होते है पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी भुगतने आए अमन सोनकर नाम के युवक पर फायरिंग की कोशिश की गई है। अमन सोनकर कोर्ट में अंदर की तरफ आ रहा था तो उस पर काली स्कॉर्पियों कार में आए 2 से 3 युवकों ने हवाई फायर किए और फरार हो गए। फिलहाल घटना पर जांच पड़ताल के लिए सिटी थाना प्रभारी और डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे हैं।

पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग

इस घटना में जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाले कोर्ट में पेशी पर आए थे और गेट के पास ही पहुंचे थे तो इन पर अचानक गाड़ी में सवार आए कुछ युवकों ने गोली चला दी। दोनों ही गुटों की आपस में पुरानी रंजिश थी। फिलहाल दो गोलियों के खोल मौके से बरामद हुए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें : NXT Conclave Live Updates: आईटीवी नेटवर्क नेता नहीं नीति सेंट्रिक, नया ट्रेंड सेट किया : पीएम मोदी