चैहल, बिलासपुर :
सोमवार की रात्रि बिलासपुर जगाधरी रोड़ पुराने पट्रोल पम्प पर गोली चलने से दहशत फैल गई। गोली लगने से कोई जानी नुक्सान तो नही हुआ। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए गोली चलाने वाले चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ममाला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पिरूवाला निवासी दिनेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा अखिलेश उर्फ गोलू रसुलपुर बजाज आटो ऐजैंसी पर कार्य करता है। 16 अगस्त को जब वह अपने घर पहुंचा तो उसका बेटा घर के बाहर गेट पर एक दोस्त की कार में बैठा हुआ था और बहुत घबराया हुआ लग रहा था। उसने अपने बेटे गोलू से पूछा क्या बात तुम घबराएं हुए क्यों हो। गोलू ने उसे बताया के रात्रि करीब साढ़े सात वह अपने घर पिरूवाला अपनी कार से अपने एक दोस्त के साथ आ रहा था। जैसे ही वह बिलासपुर जगाधरी रोड़ पुराने पट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो पहले से खड़ी एक कार ने उसकी कार को रूकवा लिया और उसके शीशे पर राड मारकर तोड़ दिया और उसके उपर गोलियां चला दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। और उसका बेटा उसी समय से डर के मारे कही चला गया घर नही आया। दिनेश ने पुलिस से उसके बेटे की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। एस.एच.ओ बलबीर सिंह जांच अधिकारी राकेश राणा ने बताया कि सूचना पर उन्होंने घटना स्थल का दौरा कर मौके से कारों को कब्जे में ले लिया है। और चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्जकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.