Firing on the security forces of terrorists in Shopian: शोपियां में आतंकियों की सुरक्षाबलों पर गोलाबारी

0
376

आतंकियों ने कश्मीर के शोपियांमें सुरक्षाबलों पर हमला किया। आतंकियोंने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। हालांकि इस हमले में कोई भी हताहत नहींहुआ है। शोपियां के लिटर अग्लर इलाके में नाका पार्टी तैनात थी जिसको निशाना बनाकर आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की। आतंकी हमलों के बाद वह वहांसे भाग गए। सुरक्षाबलोंने इन हमलावर आतंकियोंको तलाश करने के लिए घेराबंदी कर दी है। बता देंकश्मीर मेंआतंकी संगठन लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश करते रहे हैं। आतंकियोंके दो साजिशों को सुरक्षाबलोंने नाकाम किया। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर नगर निगम के बाहर और त्राल में प्लांट की गई आईईडी बरामद कर लिया। जिससे आतंकियोंके मंसूबे पूरे न हीं हुए। त्राल के साइमो इलाके में भी सड़क के किनारे आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी।