आज समाज डिजीटल,रोहतक।
Firing on student in Rohtak : रोहतक में आए दिन क्राईम बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। परीक्षा देकर लौट रहे 12वीं के छात्र पर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही की फायरिंग में छात्र तो बाल बाल बच गया।
छात्र ने घर जाकर भी घटना की आपबीती अपने अभिभावकों को नहीं बताई। लेकिन जब उसके पिता को पता चला तो उन्होंने अपने बेटे से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और थाना में शिकायत दर्ज करवाई। Firing on student in Rohtak
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं लग पाया है।
खिड़की से अंदर पर्ची फैंकने वाले युवक का किया था विरोध Firing on student in Rohtak
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि छात्र ने खिड़की से पर्ची फेंकने वाले एक युवक का विरोध
किया था। गांव मकडौली निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उनका बेटा महेश 12वीं के बोर्ड एग्जाम दे रहा है। गणित के पेपर के वक्त मुंह ढके एक युवक ने कमरे में परीक्षा दे रही एक लड़की के पास पर्चियां फैंकने लगा जिसका उसके बेटे ने विरोध किया बेटे ने परीक्षक के कहने पर पर्चियां कमरे से बाहर फेंक दी।
पर्चियां बाहर फेंके जाने पर नाराज हुआ आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। परीक्षा देकर बेटा जब स्कूटी पर घर लौटने लगा तो बाइक पर मुंह ढके दो युवक आए और बेटे पर फायरिंग कर दी।
गनीमत रही कि बेटे को गोली नहीं लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Firing on student in Rohtak
Read More :नवरात्रों में वास्तु दोष दूर करने के लिए ये करें उपाय Remove Vastu Defects in Navratri
Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव Beginning of Hindu New Year
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न Durga Saptashati