Firing on Student रोहतक में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर की फायरिंग

0
372
Firing in Hamirpur
Firing in Hamirpur
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Firing on Student: रोहतक जिले में परीक्षा देकर लौट रहे 12वीं के छात्र पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। गोलियों से बाल-बाल बचे छात्र ने घर आकर भी घटना का जिक्र नहीं किया। छात्र के पिता को पता चला तो उन्होंने थाना सदर में शिकायत दी है। पुलिस अरोपियों की तलाश में जुट गई है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है|
घटना की जानकारी डर के मारे परिजनों से छिपाई, पिता को पता चली तो दी शिकायत Firing on Student
रोहतक के गांव मकडौली निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उनका बेटा महेश 12वीं के बोर्ड एग्जाम दे रहा है। उसका सेंटर किलोई स्थित गर्ल्स स्कूल में है। बेटे की सीट स्कूल के एक कमरे में सड़क की ओर खुलने वाली खिड़की की ओर है। गणित के पेपर के समय मुंह ढके एक युवक कमरे में परीक्षा दे रही एक लड़की के पास पर्चियां फेंकने लगा। बेटे ने इसका विरोध किया और कहा कि इससे उसको भी नकल करने का आरोपी माना जा सकता है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

बेटे ने परीक्षक के कहने पर पर्चियां कमरे से बाहर फेंक दी बेटे द्वारा पर्चियां बाहर फेंके जाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। परीक्षा देकर बेटा दोस्त संग स्कूटी पर घर लौटने लगा तो बाइक पर मुंह ढके दो युवक आए और बेटे पर सीधी फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि बेटे को गोली नहीं लगी। आरोपियों से बेटे को जान का खतरा है। वहीं अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले में सदर थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।