Moga News : मोगा में पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित तीन कर्मी घायल

0
136
मोगा में पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित तीन कर्मी घायल
मोगा में पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित तीन कर्मी घायल

Moga News (आज समाज), मोगा। गांव भोएपुर में पुलिस टीम को उस समय विकट परिस्थिति का सामना करना पड़ गया जब वह शिकायत मिलने के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंंची। मौके पर पहुंची टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि बचाव में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। लेकिन इस झड़प में थाना प्रभाारी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। जानकारी देते हुए एसपी डी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि कस्बा धर्मकोट के गांव भोएपुर के निवासी सिमरनजीत सिंह पर गांव अम्मीवाला के लोगों ने रंजिशन हमला किया।

कंट्रोल रूम नंबर 112 पर आई थी शिकायत

पीड़ित ने पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 112 पर शिकायत की। थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी समेत अन्य पुलिस बल देर रात करीब एक बजे गांव भोएपुर पहुंचा। वहां से पीड़ित सिमरनजीत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस टीम गांव अम्मीवाला पहुंच गई। वहां पहुंचते ही हरप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह समेत अन्यों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। वहीं बचाव करने आया एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सभी घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया। वहां से गांव के एक व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना रेफर कर दिया है। एसपी सिंगला ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों हरप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस पब्लिक की सुरक्षा के लिए

एसपी सिंगला ने कहा कि प्रदेश पुलिस लोगों की हिफाजत के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहती है। जैसे ही पुलिस को कोई शिकायत मिलती है टीम तुरंत मौका स्थल पर पहुंचने की कोशिश करती है। ताकि आपराधिक वारदात होने से रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक कॉल गत रात्रि आई थी जिसके बाद मौके पर गई टीम पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए।