जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए हमलावर
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: शहर स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एक छात्र पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। गमीनत रही की छात्र को गोली नहीं लगी। उसने हॉस्टल में भागकर अपनी जान बचाई। दिनदहाडे छात्र पर फायरिंग की घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल क दौरा किया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी भी की हुई है।
एमडीयू के हाट में पी रहे थे चाय
रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी विक्की ने पीजीआईएमएस थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह सोमवार 30 दिसंबर को एमडीयू में आया था। वह अपने दोस्त हितेश के साथ चाय पीने के लिए एमडीयू के हाट में आया था। वे चाय पीकर चलने लगे तो हितेश गाड़ी में बैठ गया। वहीं वह खुद फोन सुनते-सुनते चलने लगा। इसी दौरान अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल सहरावत और अन्य लड़के आए। जो लाठी-डंडे और हथियार लिए हुए थे। उन्होंने विक्की पर जान से मारने की नीयत से 5-6 गोलियां चलाई।
दो साल पुरानी रजिंश के चलते की फायरिंग
डर के मारे विक्की होस्टल में भाग गया और जान बचाई। हमलावर थार और स्कारपियो गाड़ी में आए थे। गोलियों की आवाज सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। विक्की ने बताया कि 2 साल पहले प्रदीप और अंशुल के साथ कहासुनी हुई थी। जिसकी सुलह हो गई थी। इसी रंजिश के कारण जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई है।
पीएचडी का इंटरव्यू देने आया था विक्की
पीजीआईएमएस थाने के एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि खेड़ी साध निवासी विक्की का मंगलवार को पीएचडी का इंटरव्यू था। इसलिए वह एमडीयू में आया हुआ था। उसके ऊपर फायरिंग हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर करीब 5 खोल मिले हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू