आरोपी मौके से फरार, घायल बॉडी बिल्डर पर कई केस दर्ज
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। थाना कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक में एक बार फिर से फायरिंग की वारदात सामने आई है। इस वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब कुछ युवक पार्क में बैठे आग सेक रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश ने पार्क में बैठे युवक को पांच गोलियां मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, घायल हालत में रवि को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
आशंका जाहिर की जा रही है रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसपर हमले का आरोप है वह त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। घायल पर मारपीट समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
केजरीवाल ने फिर कसा केंद्र सरकार पर तंज
इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा, ष्एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। सरेआम गोलियां चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, बुधवार को पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में चाकू से ताबड़तोड़ गोदकर युवक की हत्या कर दी।
खून से लथपथ हालत में शव गली में पड़ा हुआ मिला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की गई है। पुलिस को उसके पास से पर्स व मोबाइल बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहले भी दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर केंद्र सरकार और विशेषकर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए उनसे उनके इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विस चुनाव से पहले आप ने खेला बड़ा दांव
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : शुरू होते ही सर्दी ने दिल्ली में तोड़े रिकॉर्ड