प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, एक गंभीर घायल
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कुछ ही घंटों के अंतराल पर दो जगह फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दिल्ली के पश्चिम विहार में कुछ अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करने वाले व्यक्ति पर उस समय अंधाधुंध फायरिंग कर दी जब वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था।
वारदात को अंजाम देते हुए उक्त बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस कुछ ही मिनट में वारदात स्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस नजदीकी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद में चलीं गोलियां
दूसरी तरफ बीते रात दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके गोलीबारी हुई। पुलिस के मुताबिक कल रात करीब 10 बजे थाना दयालपुर में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत गली नंबर 15, मुस्तफाबाद में पहुंची। मौके पर फोन करने वाले अतीक अहमद ने बताया कि उनके बेटे मेहराज (25 साल) को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। मेहराज घायल हो गया और उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
थाना दयालपुर में बीएनएस की धारा 109(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। एसीपी गोकुलपुरी और एसएचओ दयालपुर मौके पर मौजूद हैं। क्राइम टीम और एफएसएल घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर रही है। आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें : US-China Business War : मात्र चीन तक सिमटी अमेरिका की टैरिफ नीति
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : भाजपा ने अपना पहला संकल्प पूरा किया : वीरेन्द्र सचदेवा