Firing in US Naval Shipyard, Indian Air Force Chief Safe: अमेरिकी नेवल शिपयार्ड में गोलीबारी, भारतीय वायुसेना प्रमुख सुरक्षित

0
312

वाशिंगटन। भारत के वायुसेना प्रमुख आरके.भदौरिया बाल-बाल बचे। अमेरिका के पर्ल हार्बर हिकम में अचानक से एक गनमैन ने गोलाबारी शुरू कर दी। उस दौरान वायुसेना प्रमुख अपनी टीम के साथ वहां मौजूद थे। बता दें कि यह अमेरिकी नौसेना और वायु सेना का संयुक्त बेस है। शिपयार्ड पर तैनात एक गनमैन ने अचानक ही गोलीबारी शुरू की जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोलीबारी करने वाले गनमैन ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस पूरी घटना की जांच की जाएगी। भारतीय वायु सेना ने कहा कि एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया सुरक्षित हैं। वायुसेना प्रमुख भदौरिया हिंद प्रशांत क्षेत्र में बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर बातचीत के लिए विभिन्न वायुसेना बलों के प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय हवाई स्थित अमेरिकी अड्डे पर हैं। इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना प्रमुख और उनका दल सुरक्षित है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वायुसेना प्रमुख पर्ल हार्बर में अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर ठहरे हुए हैं और गोलीबारी नौसैन्य अड्डे पर हुई। अधिकारी ने बताया कि ये दोनों जगह एक दूसरे के निकट नहीं हैं।