Firing in Thailand court, two lawyers and one shooter dead: थाईलैंड की अदालत में गोलीबारी, दो वकील और एक शूटर की मौत

0
314

बैंकाक। थाईलैंड में मंगलवार को उत्तराधिकार विवाद से संबंधित सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी जिसमें दो अधिवक्ता शामिल हैं। चंथाबुरी की प्रांतीय अदालत में एक विवाद पर जारी सुनवाई के दौरान बंदूकधारी ने अदालत में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद अदालत के एक सुरक्षा गार्ड ने हमलावर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  राष्ट्रीय पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता क्रिस्साना पत्तानाचारोएन ने बताया कि हमलावर समेत तीन लेागों की मौत हो गयी जबकि अन्य हाथापाई में घायल हो गए। उन्होंने बताया, ”मरने वालों में दो अधिवक्ता हैं और एक शूटर (हमलावर) है।” उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अदालत कक्ष का झगड़ा घातक क्यों हुआ।