आज समाज डिजिटल, सोलन :
देव भूमि हिमाचल में बदमाशों द्वारा पंजाब की तरह दहशतगर्दी का माहौल बनाया जा रहा है। जहां बाहरी राज्यों के बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े कोर्ट परिसर के फायरिंग की गई। घटना सोलन जिला के नालागढ़ की है यहां कोर्ट परिसर में कुछ बदमाशों द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गई। नालागढ़ कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी से भले ही कोई हताहत नहीं हुआ है , लेकिन ना केवल कोर्ट परिसर बल्कि समूचे नालागढ़ में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को हिमाचल पुलिस ने कंडा जेल में हत्या के आरोप में गिरफ्तार अजय उर्फ़ सन्नी को नालागढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इस दौरान पेशी के लिए लाए गए आरोपी पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
इसी बीच पुलिस ने बीच बचाव करते हुए कैदी को बचा लिया। गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में ना तो कैदी को गोली लगी और ना ही पुलिसकर्मी और अन्य लोग हताहत हुए हैं। बताते हैं कि कई राउंड गोलियां बरसाने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए हैं। अब पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चौहान ने बताया कि नालागढ़ कोर्ट परिसर में युवकों द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की चौकसी के चलते कैदी को सुरक्षित बचा लिया गया है। साथ ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।
फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। बताते हैं कि पुलिस ने सोलन जिला के सभी सीमाओं को सील कर दिया है ताकि कोई भी बाहर न जा सके। साथ ही बैरियर पर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में कोर्ट परिसर में गोलीबारी का यह पहला मामला है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। बताते हैं कि पंजाब में जिस प्रकार सरेआम गोलियां बरसाई जाती है उसी कल्चर के चलते अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह देव भूमि हिमाचल में भी आने लगे हैं और शांत वादियों में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…