अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

0
294
Firing In American School

आज समाज डिजिटल, Firing In American School : अमेरिका के स्कूल में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें 3 बच्चों समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अमेरिका के नैशविले में एक स्कूल में सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अचानक फायरिंग शुरू हो गई। बताया गया है  हमलावर ऑड्री हेल ने राइफल और हैंडगन से द कोवेनेंअ स्कूल में फायरिंग की।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल में पहुंची और 15 मिनट के भीतर ऑड्री को मार गिराया। वह 2 राइफल और एक हैंडगन लेकर स्कूल पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि 28 साल की ऑड्री इसी स्कूल की स्टूडेंट थी। वह ट्रांसजेंडर थी और सोशल मीडिया पर खुद की पहचान पुरुष बताती थी।

बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में तीन बच्चों के अलावा तीन स्कूल स्टाफ की मौत भी हो गई। वहीं पुलिस से मुठभेड़ में संदिग्ध महिला हमलावर की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर इस घटना में फिलहाल 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमले की वजह के सवाल पर नैशविले पुलिस के प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा- ऑड्री इस बात से नाराज थी कि उसे जबरदस्ती एक क्रिश्चियन स्कूल भेज दिया गया था। तीनों मृतक बच्चे 9 साल के थे। उनमें से एक स्कूल के चर्च के पादरी चैड स्क्रग्स की बच्ची हैली स्क्रग्स थी। दो अन्य बच्चों की पहचान एवलिन डिकॉस और विलियन किन्नी के तौर पर हुई है। मरने वाले तीन सीनियर लोगों में एक सब्स्टीट्यूट टीचर सिंथिया पीक (61), स्कूल कस्टोडियल माइक हिल (61) और कोवेनेंट हेड कैथरीन कूंस (60) शामिल हैं।

हमले के वक्त 200 छात्र थे स्कूल में मौजूद

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठवीं क्लास तक के लगभग 200 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। बता दें कि हमले के बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : अप्रैल में 15 दिन बैंकों का अवकाश, चेक कीजिए Bank Holidays List

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook