Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: सोनीपत में नर्सिंग कॉलेज में फायर एनओसी के लिए निरीक्षण करने पहुंचे दमकल केंद्र अधिकारी पर रुपये मांगने का आरोप लगा है। कॉलेज संचालक ने दमकल विभाग के उच्च अधिकारी को शिकायत देकर दमकल केंद्र अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर विभाग के निदेशक मनीष चौधरी ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दमकल केंद्र अधिकारी को निलंबित कर दिया है। कॉलेज संचालक नरेंद्र बाल्याण ने बताया कि उन्होंने कॉलेज में फायर एनओसी के लिए जिला प्रशासन और दमकल विभाग को आवेदन किया था। कॉलेज में निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था। कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा एसडीएम, तहसीलदार, सिविल सर्जन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को शामिल किया गया था 27 जून की शाम 5 बजे दमकल केंद्र अधिकारी यासीन खान अकेले कॉलेज में आ गए। आरोप है कि इस दौरान दमकल केंद्र अधिकारी ने डेढ़ लाख रुपये देने की मांग की। इस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों को शिकायत दी। अब फायर एंड एमरजेंसी सर्विस के निदेशक मनीष चौधरी की ओर से जारी आदेश में तुरंत प्रभाव से निलंबन के निर्देश दिए है। उनको हरियाणा सिविल सर्विस पनिसमेंट एंड अपील रूल-2016 के तहत निलंबित किया गया है। सोनीपत के हैप्पी चाइल्ड नर्सिंग कॉलेज में फायर एनओसी के लिए निरीक्षण के दौरान दमकल केंद्र अधिकारी यासीन खान की ओर से कॉलेज संचालक से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते निदेशक की ओर से दमकल केंद्र अधिकारी को निलंबित किया गया है। -गुलशन कालड़ा, उप निदेशक, दमकल विभाग