राजौरी गार्डन में आग लगने के बाद सीएम ने दिए आदेश

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। देश की राजधानी में फायर सेफ्टी ऑडिट होगा। सीएम आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इस ऑडिट को शुरू करें ताकि सरकार के सामने सही आंकड़े आ सकें। सीएम ने कहा कि जिन संस्थानों, प्रतिष्ठानों में नियमों का उल्लंघन होता पाया गया उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि प्रदेश सरकार किसी भी आम आदमी की जान से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं देगी।

सीएम ने किया राजौरी गार्डन घटना का निरीक्षण

सीएम आतिशी ने मंगलवार को राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में लगी आग के घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि, ष्राजौरी गार्डन के एक रेस्टोरेंट में कल बड़ी आग लगी। इस रेस्टोरेंट के ऊपर कोचिंग सेंटर है। जहां आग से बचने के लिए बच्चों को कूद कर बाहर निकलना पड़ा था। जैसे ही आग लगी तुरंत यहां पर दिल्ली अग्निशमन विभाग के 11 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने कहा कि, ष्घटना में किसी की भी जान नहीं है लेकिन कोचिंग सेंटर से निकलते हुए कूदकर गिरने से एक महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

नियमों की अनदेखी कर रहा था रेस्टोरेंट संचालक

सीएम आतिशी ने कहा कि, इस रेस्टोरेंट का फायर एनओसी अग्निशमन विभाग द्वारा कैंसिल कर दिया गया था क्योंकि फायर सेफ्टी क्लीयरेंस के लिए हर रेस्टोरेंट के 2 निकासी होने जरूरी है। लेकिन यहां एक निकासी रेस्टोरेंट द्वारा बंद कर दिया गया था। इसलिए विभाग द्वारा इसका एनओसी कैंसिल कर दिया गया था।

एमसीडी ने भी इस रेस्टोरेंट को बंद करने के आदेश दे दिए थे इसके बावजूद भी रेस्टोरेंट के किचन में क्या हो रहा था इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि, इस आग लगने के लिए जो भी दोषी है उसपर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। साथ ही दिल्ली फायर सर्विस को निर्देश दिए है कि, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूरी दिल्ली में एक बार एक फायर सेफ्टी आॅडिट किया जाए और कहीं भी ऐसे रेस्टोरेंट चल रहे है तो उनपर कारवाई की जाए। दिल्ली में कहीं भी ऐसी आग न लगे इसके लिए जिस बिल्डिंग में भी फायर एनओसी नहीं होगा वहां किसी भी प्रकार की कमर्शियल गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : विस चुनाव में सीएम आवास को मुद्दा बनाएगा विपक्ष

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान