Fire personnel will also be involved in the battle with Corona: कोरोना से जंग में फायर कर्मी भी होंगे शामिल

0
288
Workers wearing facemasks amid concerns over the spread of the COVID-19 novel coronavirus clean a flight information boad at the domestic terminal of Netaji Subhash Chandra Bose International Airport in Kolkata on March 16, 2020. (Photo by Dibyangshu SARKAR / AFP) (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अब दमकलकर्मी भी शामिल होंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि वह कोरना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्वारंटाइन सेंटर, सार्वजनिक स्थलों व संक्रमण की चपेट में आए स्थानों को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए दमकल कर्मियों को तैनात करें। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए एलजी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव विजय कुमार, पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसके बाद एक के बाद एक किए गए ट्वीट में एलजी ने कहा कि जिला प्राधिकारियों को लॉकडाउन, सामाजिक मेलजोल से दूरी और घर में क्वॉरंटाइन जैसे नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैजल ने कहा जोखिम वाले पड़ोस के क्षेत्रों विशेषतौर पर चिह्नित किए गए स्थान, क्वारंटाइन सेंटरों और सार्वजनिक स्थानों आदि को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए दमकलकर्मियों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों को रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने को कहा गया है। वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि बैठक में चिकित्सकीय तैयारियों, जरूरी चिकित्सीय वस्तुओं की खरीद, छुट्टी संबंधी दिशा-निर्देश, पृथकता और बंद को लागू कराने संबंधी उपायों की समीक्षा की गई।