Fire Outside House नशा मुक्ति केंद्र संचालक के घर के बाहर किया हवाई फॉयर

0
363
Fire Outside House

प्रवीन दतौड़,सांपला:

Fire Outside House: रोहतक के फैंडस कालोनी निवासी सुरेश के मकान के बाहर गत रात अज्ञात ने हवाई फॉयर कर दिया । पीडि़त रोहतक में ही नशा मुक्ति केंद्र संचालित करता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । पीडि़त के बयान पर आईएमटी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीसीटी के ममाध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयाास कर रही पुलिस

सुरेश ने बताया कि वह मुल रूप से दिल्ली के बक्करवाला गांव का रहने वाला है। काफी समय से दिल्ली बाइपास के पास आईजी निवास के सामने अपने भाई कर्मवीर व सुदेश के साथ नशा मुक्ति केंद्र चला रहा है। गुरूवार रात करीब साढ़े 9 बजे उसके भाई कर्मवीर नेे उसको घर के बाहर अज्ञात द्वारा हवाई फॉयर करने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा । लेकिन वहां कोई बदमाश नहीं दिखाई दिया । इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के ममाध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयाास कर रही है।

चंद कदम की दूूरी पर आईजी निवास Fire Outside House

जिले में बदमाशों के हौशले किस कदर आसमान पर इसका अंदाजा ताजा घटनाक्रम से सहज ही लगाया जा सकता है। फ्रैैंडस कालोनी व आईजी निवास के बीच चंद कदमों की ही दूरी है। हर समय दिल्ली बाइपास के आसपास पुलिस की मुस्तेदी देखी जा सकती है। इसके बावजूद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे जाते है।

Read Also: Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook