Fire On Pole in Village Karor कारोर में शिकायत के बाद भी बिजली निगम नहीं जागा,गांव में शार्ट सक्रिट से जलती रही केबल

0
579
Fire On Pole in Village Karor

Fire On Pole in Village Karor कारोर में शिकायत के बाद भी बिजली निगम नहीं जागा,गांव में शार्ट सक्रिट से जलती रही केबल

  •  ग्रामीणों का आरोप बिजली निगम किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार

प्रवीन दतौड़, सांपला

Fire On Pole in Village Karor : गांव कारोर में रविवार देर शाम वार्ड दस स्थित चौहराहे पर बिजली पोल पर शार्ट सक्रिट हो गया। हादसे के बाद पोल पर आग की लपटे उठने लगी। उठती आग की लपटो से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। (Fire On Pole in Village Karor) बिजली की सप्लाई बाधित करने के लिए ग्रामीण ट्रांसफार्मर की तरफ दौड़े । लेकिन पहले से ही खराब पड़ा ट्रांसफार्मर का हैंडल (जीओ स्वीच) ऐन मौके पर दगा दे गया। इसके बाद ग्रामीणों का आरोप है उन्होने रोहतक बिजली निगम में फोन कर बिजली की सप्लाई काटने को कहा ,लेकिन निगम ने बिजली को भी बाधित नहीं किया।

Fire On Pole in Village Karor

हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने जलती हुई केबल का विडियो बना बिजली निगम के उच्च अधिकारियों सहित कलानौर की विधायक शंकुतला खटक को भी दिया। (Fire On Pole in Village Karor) पूर्व पंच कृष्ण राजे,स्वरूप सिंह, मोनू, रामधन, रामपत व सोनू सहित अन्यों का कहना है कि करीब बीस दिन पहले आबाद एरिया स्थित पोल को बदलवाने व ट्रांसफार्मर के जीओ स्वीच को ठीक करवाने के लिए निगम को लिखित शिकायत भी दी थी।

चार दिनों में समाधान का आश्वासन दि या गया था

विभाग द्वारा चार दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया था। लेकिन निगम शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। वहीं बिजली निगम के एसडीओ सुरेश हुड्डा का कहना है निगम ने शिकायत के तत्काल बाद ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जीओ स्वीच को ठीक कर दिया था। पोल की हालत फिलहाल ठीक है। बिजली कट करने के बारे में ग्रामीणों की कोई कॉल उनके पास नहीं आई ।

Also Read  : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद