लुधियाना:

Fire In Thread Factory: दोराहा के निकट स्थित एक धागा फैक्ट्री में आग लगने से भारी क्षति हो गई । आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है ।

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान ( Fire In Thread Factory)

आग लगते ही लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस कंट्रोल को सूचित किया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने कड़ी मुश्कत के आग पर काबू पा लिया । आग के कारण मशीनरी, तैयार सामान व कच्चा माल भी जल कर राख हो गया । आग पर काबू पाने के लिए अलग अलग फायर स्टेशनों से दर्जन से अधिक गाडियां मंगवानी पड़ी।

हादसे के समय फैक्ट्री में वर्कर थे मौजूद ( Fire In Thread Factory)

हादसे का पता चलते ही पुलिस व पायल की एसडीएम दीपजोत कौर मौके पर पहुंच गई । आगजनी का उक्त हादसा कोर्सन स्पिनिंग मिल्ज में हुआ । हादसे के समय फैक्ट्री में वर्कर मौजूद थे, जो आग का पता चलते ही बाहर की तरफ भाग खड़े हुए ।

Read Also : मानव अधिकार आयोग हरियाणा के चेयरमैन एस.के. मित्तल का बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ में अभिनंदन Haryana Chairman S.K. Mittal

 

Connect With Us : Twitter Facebook