Jalandhar Crime News : घर में लगी आग, एक की मौत, दो गंभीर

0
68
Jalandhar Crime News : घर में लगी आग, एक की मौत, दो गंभीर
Jalandhar Crime News : घर में लगी आग, एक की मौत, दो गंभीर

घर के मंदिर में जलाई ज्योत से आग लगने की संभावना

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : जालंधर में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि एक दुखद घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार जालंधर के न्यू जवाहर नगर में एक घर के मंदिर में जलाई गई ज्योत से आग लग गई। रात्रि होने के चलते घर का मालिक अपनी पत्नी सहित तीसरी मंजिल पर सो रहा था।

जिसके चलते उन्हें आग लगने की भनक नहीं चल पाई। इसी के चलते दोनों आग की चपेट में आ गई। इस दुखद हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते घर से बाहर निकाल लिया। इसी कोशिश में एक फायर कर्मी भी आग की चपेट में आ गया और वह घायल हो गया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सफलता के लिए दृढ़ निश्चय का होना जरूरी : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : प्रदेश में नई शैक्षिक पहल ‘आरंभ’ की शुरुआत

मेडिकल स्टोर का संचालक था मृतक

आग लगने की इस घटना में मृतक की पहचान अतुल सूद के रूप में हुई है। जिनका कंपनी बाग चौक में स्थित सिटी मेडिकल स्टोर है। वहीं क्राइम सीन पर जांच के लिए देर रात थाना-6 की पुलिस पहुंच गई थी। घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पिछले करीब 20 साल से अतुल के पास काम कर रहा है। गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे।

देर रात करीब 11 बजे सभी रोजाना की तरह सो गए थे। वह नीचे वाले फ्लोर पर थे और मालिक अतुल तीसरे फ्लोर पर। कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के बाद घर के अंदर से धमाकों की आवाज आने लगी। जब बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। भगत और जगदीश वहां निकल गए जबकि रामलाल वहीं पर फंस गया था। जिसको सीढ़ियों के जरिए किसी तरह बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़