Palwal News: पलवल में टेंट की दुकान में आग

0
189
पलवल में टेंट की दुकान में आग
पलवल में टेंट की दुकान में आग

Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर रसूलपुर चौक के निकट एक टेंट की दुकान में बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग से दुकान का सामान जल गया। वहीं वहां मौजूद एक व्यक्ति भी आग की लपटों में फंसकर झुलस गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। आग से टेंट का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-19 पर रसूलपुर चौक के निकट स्थित टेंट की दुकान में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान में प्लास्टिक के सामान में विस्फोट होने से आग ने उग्र रूप ले लिया। आग की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग की सूचना फायर बिग्रेड को दे दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान में आग लगने से वहां मौजूद एक व्यक्ति झुलसा बताया गया है। उसकी अभी तक पहचान पता नहीं चली है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है। आग की सूचना मिलने पर पहुंच पुलिस की 112 नंबर गाड़ी ने लोगों को आग के नजदीक जाने से रोका।