जींद में ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग : Fire In Pipe Factory In Jind

0
702
Fire In Pipe Factory In Jind
Fire In Pipe Factory In Jind

Fire In Pipe Factory In Jind

Fire In Pipe Factory In Jind : जींद के पास नरवाना रोड पर शनिवार देर रात को ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने की वजह से दो सगे भाइयों के प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख़ हो गया। आग लगने से फैक्ट्री में तैयार पाइप व कच्चा माल जल गया। आग लगने का पता चलते ही जींद, जुलाना, उचाना व नरवाना से आई फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री मालिक को 70 लाख का नुकसान हुआ है।

Also Read : वोटिंग रफ्तार बढ़ी, एक बजे तक 34.10 फीसद मतदान : Voting Speed Increased

ट्रांसफॉर्मर मे शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

गांव काकड़ोद निवासी रमेश ने नरवाना रोड पर किसान पाइप फैक्ट्री व उसके साथ ही उसके भाई सतीश ने प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। उनके फैक्ट्री परिसर में ही बिजली के दो ट्रांसफार्मर लगा हुए है। शनिवार रात को करीब एक बजे के पास ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हो गया है और उससे निकली चिंगारी प्लास्टिक के दाना बनाने वाली फैक्ट्री में जा गिरी और वहां पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। आग लगते ही वहां पर सो रही लेबर ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग भड़कती गई।

लाखो के सामान मे लगी आग 

आग लगने का पता चलते ही फैक्ट्री मालिक रमेश व सतीश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसके बारे में दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग जींद की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग तेजी से भड़क गए और देखते ही देखते सतीश के दाना बनाने की फैक्ट्री के बाद साथ लगती सतीश की पाइप फैक्ट्री में पहुंच गए।

फैक्ट्री में आग लगने के चलते वहां से निकल रहे धुआं पास की कालोनियों में पहुंच गए और वहां पर मौजूद लोगों को काफी दिक्कत हुई। आग के भड़कते देखकर उचाना, नरवाना व जुलाना से गाड़ी मौके पर पहुंची और पूरी रात लगे रहने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक सतीश ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उनको करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Fire In Pipe Factory In Jind

Also Read : सोनीपत से तीन आतंकी गिरफ्तार : Haryana Police Arrested 3 Terrorist

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में 19,968 कोरोना केस के साथ 673 मरीजों की मौत : Corona Update Of 20 February 2022

Connect With Us : TwitterFacebook