पाकिस्तान की कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 4 कर्मचारियों की मौत, 14 गंभीर

0
644
Fire In Pakistan Cloth Market

आज समाज डिजिटल, Fire In Pakistan Cloth Market : पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर में गुरुवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम चार दमकलकर्मियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

केंद्रीय जिला उपायुक्त (डीसी) ताहा सलीम ने कहा कि न्यू कराची में भारी आबादी वाले औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने पुष्टि की कि चादर और तौलिये बनाने वाली फैक्ट्री में आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मियों की मौत हो गई।

मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सिंध के गवर्नर कामरान तेसौरी ने पुष्टि की कि चादर और तौलिये बनाने वाली फैक्ट्री में आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मियों की मौत हो गई। डीसी ने बताया कि कपड़ा कारखाने में बृहस्पतिवार को तड़के लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए अंदर गए तभी कारखाने की इमारत ढहने से उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

इस दौरान मलबे में दबने तथा आग से झुलसने के कारण कम से कम 14 लोग घायल हो गए। घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अग्निशामकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें “शहीद” बताया। एक बयान में उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें : इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, क्या कहा निकाह पढ़ने वाली मुफ्ती ने

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में 2 दशक बाद मनाया पारंपरिक समारोह, मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

Connect With Us: Twitter Facebook