Kaithal News: चलती स्कॉर्पियो में लगी आग

0
142
चलती स्कॉर्पियो में लगी आग
Kaithal News: चलती स्कॉर्पियो में लगी आग

कैथल के रेलवे गेट के पास हुआ हादसा
युवक ने कूदकर बचाई जान
(आज समाज) कैथल: शादी समारोह से लौट रहे युवक की चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई। हादसा रात 12 बजे रेलवे गेट के पास हुआ। आनन-फानन में युवक ने गांड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। युवक की आंखों के सामने ही कुछ मिनटों में गाड़ी जलकर राख में तब्दील हो गई। आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है। लेकिन गाड़ी के मालिक ने शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई है।

गाड़ी के मालिक बलविंदर सिंह ने बताया वह रविवार रात को करीब 12 बजे एक शादी समारोह से लौट रहा था। वह अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में सवार था। वह रेलवे गेट से होते हुए चंदाना गेट की तरफ जा रहा था, तभी अचानक उसे एसी वाले बलोर से धुंआ निकालने लगा, जिस पर उसे गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ और वह फौरन नीचे उतर गया। कुछ ही देर बाद धुआं आग में बदल गया और पूरी गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले जलकर राख हुई कार

बलविंदर सिंह ने बताया कि बताया कि जैसे ही गाड़ी में आग लगी उसने एक दम से गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उसने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू