नाहन चौगान के समीप महक रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाह

0
224
Fire in Mehak restaurant In Nahan

आज समाज डिजिटल, नाहन (Fire in Mehak restaurant In Nahan) : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान के समीप एक रेस्टोरेंट में आज तड़के भीषण आग लग गई , इस आगजनी में लाखों की सम्पति आग की भेट चढ़ गई। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ही कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट्स से धुआं निकलने हुए देखा तो इसकी सूचना रेस्टोरेंट के मालिक कुणाल सचदेवा को दी।

कुनाल ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा स्वयं भी मौके पर पहुंचे। जैसे ही रेस्टोरेंट का शटर खोला तो आग की लपटें रेस्टोरेंट के भीतर से उठ रही थीं। गनीमत यह रही कि आग रेस्टोरेंट की रसोई तक नहीं पहुंची जहां पर सिलेंडर रखे गए थे।

(Fire in Restaurant)

रसोई में सिलेंडर की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है लेकिन आग को तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू कर लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि आग रसोई तक पहुंच गई होती तो वह रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो सकता था , जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। (Nahan Breaking News)

बता दें की इसी भवन की पहली मंजिल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा भी है , जिसमे ना केवल करोड़ों रुपयों की नकदी होती हे बल्कि उपभोक्ताओं के लॉकर्स भी है जिसमे सोने चंडी के अलावा लोगों की सम्पति के कागजात भी रहे होते है।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook