Fire In Leather Warehouse In West Bengal
आज समाज डिजिटल, कोलकाता
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टेंगरा मेहर अली लेन स्थित एक चमड़ा के गोदाम में कल देर शाम लगी आग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद 15 से ज्यादा दमकल इंजन के साथ दमकल विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे।
12 घंटे बाद भी कई जगहों पर आज बुझाने में कामयाबी नहीं मिली है। आग पास की एक इमारत में भी फैल गयी। इमारत को खाली करा लिया गया है। सूत्रों की माने तो आग बुझाने के क्रम में तीन दमकल कर्मी घायल भी हुए हैं।
The fire has not been completely extinguished even after 10 hours as there are some highly inflammable materials in the godown and we are not able to enter inside. Two fire brigade personnel were injured during the dousing operation: Debtanu Ghosh, Divisional Fire Officer pic.twitter.com/vPYYOthNZx
— ANI (@ANI) March 12, 2022
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हमारे दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इमारत के अंदर रसायन, रेक्सिन और कपड़े रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गयी।
Connect With Us : Twitter Facebook