झज्जर। झज्जर के लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड में भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग काफी भयंकर थी, जिसके चलते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर झज्जर की एसडीएम शिखा और सीटीएम शिवजीत भारती मौके पर मौजूद है । घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सोनू सिंह ने बताया की फायर ब्रिगेड विभाग को सुबह 8:20 पर लघु सचिवालय के शिक्षा विभाग में आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन मौके पर पहुंचे तो आज तहसील कार्यालय में लगी हुई थी। मौके पर मौजूद अधिकारी से आग लगने का कारण पूछना चाहा तो कुछ भी बोलने से इनकार किया ।