Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग

0
198
फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग
फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग

Aaj Samaj (आज समाज), Fire In Decoration Warehouse, रोहतक, 13 नवम्बर:
नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में दीवाली की रात 11 बजे धमाके के साथ भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सारा गोदाम जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सभी कुछ तबाह हो चुका था।

गोदाम के मालिक अंकित ने बताया कि उसने यह गोदाम किराये पर ले रखा था। जब वह रात को गोदाम से घर गया तो सभी कुछ सामान्य था। उसने भी और लोगों की तरफ लक्ष्मी की पूजा की लेकिन उसकी यह खुशी थोड़ी ही देर की थी।

अचानक रात 11 बजे उसे पता चला कि उसके गोदाम में भीषण आग लग गई है,आग से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया जिसकी कीमत लगभग 7 से 8 लाख रूपये थी। उसने कहा कि यह सामान नहीं जल रहा था बल्कि उसके परिवार की खुशियाँ जल रही थी क्योंकि इसी काम की वजह से वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था और फेस्टिवल और शादियों के सीजन को देखते हुए उसने कुछ दिन पहले ही अभी नया सामान मंगवाया था। लेकिन अब तो सब जलकर राख हो गया है और वह अपने परिवार के साथ रोड़ पर आ गया है।

जीवन यापन के लिए उसने जो कड़ी मेहनत की थी वह सब बर्बाद हो गई। सारा परिवार इस घटना से सदमें में है कि अब उनका व उनके बच्चों का क्या भविष्य होगा। अंकित ने प्रशासन और सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई है ताकि प्रशासन व सरकार उसकी आर्थिक मदद करके उसके परिवार को इस सदमें से उभरने में मदद करें, अन्यथा उनके पास जीवन यापन का ओर कोई साधन नहीं है।

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव