Fire in AIIMS, fire engine vehicles started extinguishing the fire: एम्स में लगी आग, दमकल की गाड़िया आग बुझाने में लगीं

0
312

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित देश बड़े अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के टीचिंग ब्लाक में आग लग गई। एम्स की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही वहां अफरा तफरी का माहौल था। आग टीचिंग ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर लगी है। यह इमरजेंसी के पास है। आग बुझाने में में दमकल की 34 गाड़िया लगी हुर्इं है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एतियात के तौर पर इमरजेंसी ब्लाक बंद कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन सूत्रों के अनुसार आग लगने का कारण शाट सर्किट हो सकता है। आग लगते ही बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। इस हादसे में नुकसान का आकलन आग बुझ पाने के बाद ही लग सकेगा। बताया जा रहा है कि शनिवार होने के कारण अस्पताल में रोज की अपेक्षा भीड़भाड़ कम थी। गौरतलब है कि एम्स में इसके पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। इसी साल मार्च महीने में एम्स ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर एक आॅपरेशन थियेटर के निकट आग लग गई जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी।

जानकारी के अनुसार, आग ने विकराल रूप ले लिया है। एक बार फिर से बिल्डिंग घूं-धूं कर जल उठी है। एम्स के टीचिंग ब्लॉक के दूसरे फ्लोर से शुरू हुई आग पांचवे फ्लोर तक फैल गई। डॉक्टरों का कहना है कि यहां सारा शोध से लेकर तमाम डाटा रखा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक के वार्ड एबी1 और एबी2 में भर्ती करीब 80 मरीजों को दूसरी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ऑर्थो वार्ड से भी 40 मरीज शिफ्ट किए गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, ऊपर के दो फ्लोर पर 100 से ज्यादा मरीज थे।