Fire Grocery Store-Warehouse In kannauj किराने की दुकान-गोदाम में आग, 1.25 करोड़ रूपए राख

आज समाज डिजिटल, कन्नौज :

Fire Grocery Store-Warehouse In kannauj : कन्नौज छिबरामऊ कस्बे के मुख्य मार्केट में स्थित किराना के थोक व्यवसायी की दुकान में मंगलवार की देर शाम आग लग गई। अग्निशमन दल (fire brigade) की दो टीमों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 1.25 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने की कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है। कस्बे के रहने वाले मनोहर गुप्ता की मुख्य बाजार में किराने की चार मंजिला दुकान है। इसमें वह थोक व्यवसाय का काम करते हैं। (Fire Grocery Store-Warehouse In kannauj)  रोज की तरह ही मनोहर गुप्ता अपनी किराना की दुकान को बंद करके घर चले गए। रात करीब 9:30 बजे के अचानक दुकान में लगे शटर से आग की लपटें निकलने लगीं। (Fire Grocery Store-Warehouse In kannauj) पहले तो लोगों के समझ में नहीं आया कि आखिर अंदर से आग की लपटें कहां से आ रही हैं। आनन-फानन में वहां से गुजर रहे लोगों ने मनोहर गुप्ता को दुकान में आग लगने की सूचना दी।

कुछ ही देर में आग ने लिया विकराल रूप

मनोहर जब तक दुकान पर आते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते ही देखते आग की लपटें नीचे से चौथी मंजिल तक पहुंच गईं। (Fire Grocery Store-Warehouse In kannauj) तत्काल लोगों ने पुलिस और अग्निशमन दल को सूचना दी। आग बुझाने की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। इसके बावजूद देर रात पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक आग की चिंगारियां सुलगती रहीं।

Also Read :  आम बजट दूरगामी एवं ऐतिहासिक : शिक्षा मंत्री कवर पाल