Fire From Licensed Revolver : गोली लगने से आढ़ती घायल 

0
199
Fire From Licensed Revolver
Fire From Licensed Revolver
Aaj Samaj (आज समाज),Fire From Licensed Revolver,पानीपत : समालखा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनाज मंडी के प्रधान बलजीत सिंह का बेटा अनिल अपने पिता की दुकान नंबर 25 के बाहर ही पटाखे फोड़ रहा था, इसी बीच अनिल (45) ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किए। गोली दुकान नंबर 21 के बाहर बैठे आढ़ती अरुण को जा लगी। आनंद-फानन में घायल अवस्था में अरुण को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां रात को ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया, जिससे उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। फिलहाल घायल अस्पताल में ही दाखिल है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा जिले में दर्जनों जगह पर छोटी आगजनी की घटनाएं भी हुई, जिनमें कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।