Fire Equipment Expire: मिनी सचिवालय में लगें फायर एक्यूपमेंट बने केवल शोपीस

0
749
Fire Equipment Expire

औरो को नसीहत, खुद मिया फजीहत

अधिकांश फायर एक्यूपमेंट उपकरण एक्सपायर

प्रशासन के अधिकारी खूद सुरक्षित नही, औरो को सुरक्षित रहने का दे रहे संदेश, फायर व एमरजेंसी में पंचकूलावासी असुरक्षित

रमेश गोयत, पंचकूला:

Fire Equipment Expire: जिला मिनी सचिवालय में लगें फायर एक्यूपमेंट बने केवल शोपीस बने साबित हो रहे है। अधिकांश फायर एक्यूपमेंट उपकरण एक्सपायर हो चुके है। प्रशासन के अधिकारी खूद सुरक्षित नही, मगर औरो को सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे है। इससे जाहिर होता है कि फायर व एमरजेंसी में पंचकूलावासी असुरक्षित है।

Read Also: Jokes in Hindi 2022: जीवन में हंसना हंसाना भी जरूरी है

पिछल्ले साल आगजनी से हो चुका है जान-माल का नुकसान Fire Equipment Expire

पिछले साल पंचकूला में आगजनी की कई बड़ी घटना होने के कारण जान-माल का भी नुकसान हो चुका है। उसके बाद भी प्रशासन गहरी नींद में है। पंचकूला कंज्यूमर्स एसोसिएशन के प्रधान एनसी राणा व महा सचिव वीके शर्मा ने बताया कि सैक्टर 1 जिला मिनी सचिवालय में आग बुझाने के यंत्र तो लगाए गए हैं, लेकिन उनमें भरवाई गई गैस की समय सीमा खत्म हो गई है। दोबारा उपकरणों में गैस भरवाई जानी थी, लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नही है।

Read Also: Liquor and Spirit Recovered: अवैध शराब कारोबारियों पर विभाग सख्त, हजारों लीटर अल्कोहल और स्प्रिट बरामद

एक्सपायर फायर एक्यूपमेंट किसी काम के नहीं Fire Equipment Expire

जानकारों का कहना है कि फायर एक्यूपमेंट ज्यादातर एक्सपायरी हो जाने के बाद वह किसी भी काम के नही है। यदि आग लगी तो आग बुझाना मुश्किल होगा। आगजनी के समय सचिवालय से लोगों का निकलना भी मुश्किल होगा। क्योंकि पुराने सचिवालय में पुराना नक्शा बदलकर बरामंदों में भी कैबिन बनाए हुए है।

बरामंदों में अलमारियां लगाई गई है, जबकि कॉरिडोर में सामान रखना मना है। आगजनी से निपटने के लिए मिनी सचिवालय में ही पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। ज्यादातर में आग बुझाने के उपकरण नही लगाए गए है।

Read Also:Blinds Murder Cause: जल्द सुलझेगी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, गठरियों में मिले महिलाओं के शवों की हुई पहचान जानिए

अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट निकल चुकी Fire Equipment Expire

Fire Equipment Expire

जहा लगें है उनकी अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है। गौरतलब है कि जिला मिनी सचिवालय में आग पर काबू पाने के लिए फायर एक्यूपमेंट तो लगे हैं लेकिन उसमें अधिकांश उपकरण एक्सपायर हो गए हैं। पूरे मिनी सचिवालय में आग बुझाने के लिए लगे फायर एक्यूपमेंट ज्यादातर एक्सपायरी हो गए हैं।

जो दिखावे के लिए लगाए गए है। नए मिनी सचिवालय भवन में तो कई जगह फायर एक्यूपमेंट जमीन पर पड़े है। यंत्र मिनी सचिवालय भवन में केवल शोपीस के रूप में लगे हुए है। प्रशासन फायर एक्यूपमेंट का सुधार कराने के लिए गंभीर नही दिख रहा है। सरकारी भवनों में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट अधिकारियों की लापरवाही को बयां करने के लिए पर्याप्त साबित हो रहे है।

Read Also: Under-19 World Cricket Cup: नाहन में जन्में राज बावा ने अंडर-19 विश्व क्रिकेट कप में अपने नाम किये कई रिकॉर्ड

समय पर फायर एक्यूपमेंट की रिफिलिंग जरूरी Fire Equipment Expire

जिला फायर अधिकारी तरसेम राणा ने बताया कि एक्सपायर फायर एक्यूपमेंट उपकरण किसी काम के नही होते है। आग लगने पर यह एक्सपायर फायर एक्यूपमेंट कार्य नही करते है, जिसकें कारण मौके पर लगी आग नही बुझा पाते है। समय पर फायर एक्यूपमेंट की रिफिलिंग होनी चाहिए।

चंडीगढ़ की तरह ऊंचे प्लेटफार्म की मांग Fire Equipment Expire

चंडीगढ़ की तर्ज पर कम से कम 60 मीटर ऊंचा प्लेटफार्म मुहैया करवाया जाए
हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (हौवा) सेक्टर 10 की कोर कमेटी ने फायर व एमरजेंसी में पंचकूलावासी असुरक्षित मामलें में बैठक कर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से पंचकूला में फायर एवं प्राकृतिक आपदा के लिए पुराने कंडम हो रहे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को बदलकर नई 60 मीटर ऊंची हाइड्रॉलिक लैडर मुहैया करवाने की मांग की गई है।

Read Also: Ayush Medical System: आयुष चिकित्सा शिविर में लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच

वर्ष 2022 में समाप्त हो रही वर्तमान हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की एक्सपायरी Fire Equipment Expire

हौवा के चेयरमैन भारत हितैषी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंचकूला की करीब 200 बहुमंजिला इमारतों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए 4 साल पहले फरवरी 2018 में फरीदाबाद से पंचकूला आया हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है, जोकि पंचकूला वासियों की सुरक्षा के साथ सरासर अन्याय है। हरियाणा सरकार की नौकरशाही पर फायर एवं आपातकालीन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर फैसले लेने में देरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। वर्तमान हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की एक्सपायरी वर्ष 2022 में समाप्त हो रही है और बार-बार खराब होने की वजह से इसे कंडम घोषित किया जाए।

Read Also: Bike Thief Caught: 24 घंटे में पुलिस ने उत्तराखंड से बाइक चोर दबौचे

Read Also: Theft News Paonta Sahib: बर्तन, गहनों और कपड़ों पर हाथ साफ कर गए शातिर

READ ALSO : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन : Lata Mangeshkar Passed Away

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

Connect With Us : Twitter Facebook