125 एकड़ में फैला है जंगल, आग बुझाने में जुटे फायर ब्रिगेड कर्मी
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार स्थित अग्रोहा के ऐतिहासिक टीले पर आज आग लग गई। आग लगने की सूचना प्रशासन व दमकल विभाग को दे दी गई है। सूचना पर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव कर्मी आग बुझाने के कार्य में लगे हुए है। इस ऐतिहासिक टीले पर 125 एकड़ में जंगल फैला हुआ है। आग उस समय लगी है जब ऐतिहासिक टीले के पर पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई का काम चल रहा था। आसपास के गांवों से भी आग बुझाने के लिए मदद मांगी जा रही है।
आग पर अगर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो पास ही मेडिकल कॉलेज व मंदिर परिसर तक आग पहुंच सकती है जिससे जान-माल का काफी नुकसान हो सकता है। अग्रोहा थाना प्रभारी का कहना है कि फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर हैं। आसपास के गांव में अनाउंसमेंट करवाया है। सभी ग्रामवासी ट्रैक्टर से टैंकरों में पानी लेकर टीले पर पहुंच रहे हैं ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
मिट्टी डालकर बुझाई जा रही आग
प्रशासन के पास टील तक आग बुझाने का कोई साधन नहीं है। इसलिए ग्रामीणों की टीम तसले लेकर मिट्टी डालकर आग बुझाने में लगी हुई है। वहीं खुदाई में लगे नोएडा संस्थान के छात्र दल को उनके हॉस्टल में भेज दिया गया है। फायर की ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के लिए आसपास के रास्तों की तलाश कर रही है। टीले तक पहुंचने का सीधा एक ही रास्ता था जिसकी सीधी चढ़ाई होने के कारण ऊपर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच नहीं पा रही।
शनिवार को मिला था मानव कंकाल
अग्रोहा टीले पर चल रही खुदाई में कल ही एक मानव कंकाल मिला था। पुरातत्व विभाग चंडीगढ़ सर्कल की टीम पिछले 45 दिनों से यहां खुदाई कर रही है। टीम की निदेशक कामेई अथोइलू काबुई के नेतृत्व में यह काम चल रहा है। शनिवार को ए-वन ट्रेंच से मानव कंकाल की खोपड़ी मिली। उप निदेशक डॉ. अर्कित प्रधान के अनुसार, कंकाल ज्यादा पुराना नहीं लगता क्योंकि यह टीले की सबसे ऊपरी परत में मिला है। आगे की खुदाई में कंकाल का पूरा हिस्सा मिलने की संभावना है।
14वीं शताब्दी के मिल चुके अवशेष
निदेशक काबुई ने बताया कि पहले की खुदाई में चौथी से 14वीं शताब्दी तक के अवशेष मिले थे। मौजूदा खुदाई में कई महत्वपूर्ण चीजें मिली हैं। इनमें कमल पुष्प सहित विभिन्न आकृतियों वाले खुदे हुए पत्थर, पुरातन इमारतों की दीवारें, मिट्टी की हांडियां, भवन के अवशेष, सीढ़ियों के अवशेष और मिट्टी के खिलौने शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलेंगी तेज गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों को मिलेगी ‘वृद्धावस्था पेंशन’