Sonipat News : सोनीपत में सोते समय कमरे में लगी आग, बड़ा बेटा जिंदा जला

0
89
Sonipat News : सोनीपत में सोते समय कमरे में लगी आग, बड़ा बेटा जिंदा जला
Sonipat News : सोनीपत में सोते समय कमरे में लगी आग, बड़ा बेटा जिंदा जला

मां व छोटा बेटा झुलसे, पीजीआई में चल रहा इलाज
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के गांव धनाना में रात को एक घर में आग लग गई। आग के लगने से कमरे में सो रहे परिवार के बडे बेटे की जलने से मौत हो गई। जबकि हादसे में मां व छोटा बेटा झुलस गए। घायलों का इजाल रोहतक पीजीआई में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चाचा धर्मवीर ने बताया कि वह गोहाना क्षेत्र के धनाना गांव के रहने वाले हैं।

इसी गांव में उनके भाई साधुराम अपना नया मकान बनवा रहे थे। इसलिए साधुराम का पूरा परिवार उनके ही घर में रह रहा था। धर्मवीर ने बताया कि घर में साधुराम अपनी पत्नी मुन्नी और अपने दो बेटों मुकेश (28) और राहुल (24) के साथ शिफ्ट हुए थे। चूंकि नीचे वाली मंजिल पर 2 ही कमरे थे, इसलिए एक कमरे में साधुराम और दूसरे कमरे में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सो रहे थे।

शनिवार सुबह करीब 5 बजे लगी आग

शनिवार सुबह करीब पांच बजे उस कमरे में आग लग गई थी जिस कमरे में साधुराम की पत्नी और उनके दोनों बेटे सोए हुए थे। इसी दौरान साधुराम की भी आंख भी खुल गई। कमरे में आग लगी देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए।

दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

जिस कमरे में साधुराम की पत्नी और दोनों बेटे सो रहे थे, उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजे तोड़कर आग बुझाई और मां-बेटों को बाहर निकाला। लेकिन आग बुझाने में काफी देर हो चुकी थी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक साधुराम के बड़े बेटे मुकेश की जलकर मौत हो चुकी थी। मां और छोटे बेटे को तुरंत रोहतक स्थित पीजीआई भिजवा दिया। यहां पर अभी इन दोनों का इलाज चल रहा है।

आग लगने के कारणों का नहीं लग सका पता

धनाना गांव में आग की सूचना के बाद बरोदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। मुकेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई खानपुर ले जाया गया। पुलिस के जांच अधिकारी राजपाल हुड्डा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल