Faridabad News: मॉल आफ फरीदाबाद में लगी आग

0
245
मॉल आफ फरीदाबाद में लगी आग
मॉल आफ फरीदाबाद में लगी आग

Faridabad News (आज समाज)फरीदाबाद: एनआईटी में डॉ. मंगल सैन बस पोर्ट में बने मॉल आॅफ फरीदाबाद में शनिवार रात को आग लग गई। सप्ताहंत होने और अगले दिन रविवार की छुट्टी का दिन होने के कारण मॉल में काफी भीड़ थी, इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग प्रथम मंजिल पर एक कोने में निर्माण अधीन शोरूम के पास लगी। शुरूआत में शॉपिंग मॉल में आग बुझाने के संयंत्रों के जरिए आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए और आग को फैलने से रोका, साथ के साथ दमकल केंद्र को भी सूचित किया गया। मॉल में घूमने आए डबुआ कॉलोनी निवासी मानस ने बताया कि उस समय वो प्रथम मंजिल पर ही थे, जब आग लगी। वो अपने परिवार के साथ आए थे। सबसे पहले तो उन्होंने अपने बच्चों व स्वजन को सुरक्षित किया और फिर आग बुझाने में सहयोग किया, पर धुआं होने के चलते किसी का भी रुकना वहां मुश्किल हो रहा था। इस दौरान मॉल को खाली कराया गया। रात साढ़े नौ बजे मॉल के ही दमकल केंद्र के स्टाफ ने ही आग बुझा दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी भविचंद ने बताया कि माल के कुछ कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी भी की। भविचंद ने इस पर पुलिस को सूचित किया मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया, पर वो कर्मचारी गायब हो गया। मॉल प्रबंधन मामले को सुलझाने में लगा हुआ था। आग से अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।