रोहिणी कोर्ट में जज के चैंबर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

0
333
Fire broke out in judge's chamber in Rohini court
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में कार्यरत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भूपिंदर सिंह के चैंबर में बुधवार सुबह आग लग गई। उस समय सत्र न्यायाधीश अदालत कक्ष में मुकदमों पर सुनवाई कर रहे थे। अचानक करीब 11रू10 बजे चैंबर से धुंआ निकलते देख अदालतकर्मी ने न्यायाधीश को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड को फोन किया गया।
मौके पर पहुंचाी फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने दूसरी मंजिल पर स्थित न्यायाधीश की चैंबर में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। हालांकि न्यायाधीश के चैंबर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इसके न्यायाधीश का निजी सामान भी शामिल है। अभी फायरकर्मी व पुलिस दोनों मौके पर हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि प्राथमिक स्तर पर एसी की वजह से आग लगना मामना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook