इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा रोड पर स्थित चावला चिकन शॉप में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनिमत यह रही शॉप के अंदर रखे गैस सिलेंडरों में आग नहीं लगी, नहीं एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख
आगजनी की यह घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा, तो चिकन शॉप के मालिक को इसकी जानकारी दी। चिकन कॉर्नर का मालिक मौके पर पहुंचा और उन्होंने शटर खोला तो शॉप अंदर धुंआ ही धुंआ और आग ही आग फैली हुई थी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार ने तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी।
आगजनी की इस घटना में दुकानदार अपने सामान को बचाता हुआ नजर आया। कैश काउंटर में कुछ पैसे भी रखे हुए थे जो जल गए। इसके अलावा दुकान में रखा फ्रीज व अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सामान को भी बचाने का प्रयास किया।
चिकन शॉप की दूसरी दुकान में भी पहुंच चुकी थी आग
इसी दौरान आग चिकन शॉप की दूसरी दुकान में भी पहुंच चुकी थी। चिकन शॉप की तरह यहां पर भी गैस के सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया और किसी तरह का सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ। यदि कोई भी सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया था। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है। चिकन शॉप और साइड वाली दुकान में गैस के बड़े सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कोई सिलेंडर नहीं फटा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज जनी का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
ये भी पढ़ें : करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई
ये भी पढ़ें : 31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook