Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

0
78
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

टायर फटने से बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद लगी आग
(आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज एक बजरी से भरे ट्राले का टायर फट गया। ट्राला रोड किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया, जिस कारण ट्राले में आग लग गई। हादसे में ट्राला चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव दीवाना के पास हुआ। सूचना पर पिहोवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्राला चालक यमुनानगर से बजरी लेकर चीका जिला कैथल जा रहा था।

फायर बिग्रेड ने बुझाई आग, ड्राइवर की नहीं हो पाई पहचान

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इसके बाद मृतक ड्राइवर के शव को ट्राला के केबिन से बाहर निकाला गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हुई है। वहीं घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। लेकिन बाद में रास्त साफ हो गया और यातायात सुचारू होगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : दिल्ली में भाजपा का मेयर बनना तय

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था