Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना में चलते ट्रक में लगी आग, डीजल टैंक फटने से हुआ धमाका

0
87
Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना में चलते ट्रक में लगी आग, डीजल टैंक फटने से हुआ धमाका
Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना में चलते ट्रक में लगी आग, डीजल टैंक फटने से हुआ धमाका

ड्राइवर और हेल्पर ने ट्रक से नीचे कूदकर बचाई जान
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: जिले के कस्बे सोहना गुरुवार देर रात सड़क पर चलते ट्रक में आग लग गई। आग ट्रक के डीजल टैंक तक पहुंची तो एक जोरधर धमाका हुआ। धमाके के आवाज सुनकर आसपास के लोग दहल गए। सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। गमीनत रही की ट्रक का ड्राइवर व हेल्पर आग लगते ही नीचे कूद गए। जिस कारण उनकी जान बच गई। ट्रक में मदर लदा हुआ था। आग लगने के बाद मटर भी हाईवे पर बिखर गईं।

मध्य प्रदेश के जिले रतलाम से लोड करके लाए थे मटर

ट्रक के ड्राइवर खालिद ने बताया है कि वह मध्य प्रदेश के जिले रतलाम से गाड़ी में हरी मटर भरकर ला रहा था। उसे इस मटर को दिल्ली की आजादपुर मंडी में पहुंचाना था। गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे जब उसका ट्रक गुरुग्राम के सोहना में गांव अलीपुर के पास पहुंचा तो केबिन में थोड़ी हीट महसूस हुई। कुछ ही देर में चलते ट्रक में आग लग गई। खालिद का कहना है कि आग लगी देखकर वह और उसका हेल्पर इरशाद ट्रक को वहीं पर खड़ा कर कूद गए।

ट्रक में आग लगी देखकर पीछे आ रही गाड़ियों को भी रुकना पड़ा। देखते ही देखते आग ट्रक के डीजल टैंक तक पहुंची और जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। आग लगने के बारे में ड्राइवर और हेल्पर ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंचकर करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया।

फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

इसी के साथ घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आते ही सबसे पहले ट्रैफिक को सुचारू किया और भीड़ को हटाया। फिर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने एक घंटे ेकी कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।