Faridabad News: फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग

0
171
Faridabad News: फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग
Faridabad News: फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग

नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक हुआ हादसा
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज की एक बस में गत देर शाम आग लग गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जान हानि का नुकसान नहीं हुआ है। हादसा फरीदाबाद जिले में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक के पास एक हुआ। ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचा ली और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए आसपास से पानी और लोगों की मदद लेकर आग बुझाने में जुट गए।

हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सेक्टर 11 चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की बस में पीछे के इंजन वाले हिस्से में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि बस के अंदर कोई भी सवारी नहीं थी।

हो सकता था बड़ा हादसा

बस ड्राइवर नवीन ने बताया कि वह फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से लेकर चले थे, उन्हें गुरुग्राम बस डिपो में जाना था कि कुछ दूर चलते ही अचानक से बस के पीछे से उन्हें आग की लपटे और धुआं दिखाई दिया। उन्होंने बस को रोक दिया और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए पास के ही मंदिर से पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि बस में कोई सवारी नहीं थी। यदि सवारी होती, तो शायद आग लगने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज